. कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित सपा नेता आजम खान (Aajam Khan) की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है. उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल के कोविड आईसीयू में रिफर किया गया. यहां पर क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में आजम खान इलाज हो रहा है. वहीं, आईसीयू में उन्हें सबसे ज्यादा ऑक्सीजन (Oxygen) की जरूरत पड़ रही है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आजम खान को प्रति मिनट 10 लीटर के प्रेशर से ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. वहीं, उनके बेट अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है. अब्दुल्ला भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
मेदांता अस्पताल के निदेशक ने कहा कि आजम खान और उनके बेटे अबुद्ल्ला आजम को रविवार रात 9 बजे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था.



Leave a Reply