शिवपुरी जिले के आगरा-मुंबई हाईवे पर एक हादसे में चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। आग के बाद यहां पर देखते ही देखते ट्रक मेः रखी दवाइयां जल कर राख हो गई। रात के समय हुए इस हादसे की मुख्य कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है ।
ट्रक में आग लगने की यह घटना शनिवार की रात को शिवपुरी जिले के कोलारस थाना अंतर्गत आने वाले नेशनल हाइवे पर बने ग़ांधी पेट्रोल पंप के समीप की है। जहां एक मिनी ट्रक जलकर खाक हो गया। चालक मलकीत सिंह मिनी ट्रक एमपी0 9 जीजी 5029 में दवाइयों और किराना का सामान लेकर इंदौर से लेकर ग्वालियर की ओर निकला था तभी कोलारस थाना अंतर्गत आने वाले गांधी पेट्राल पंप के समीप मिनी ट्रक के केविन में शॉर्टसर्किट के चलते अचानक आग लग गई।



Leave a Reply