तनवीर अख्तर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार के प्रभारी थे. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें जन्नत में आला मकाम अता करे और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें.कोरोना से जदयू विधान पार्षद मो तनवीर अख्तर का शनिवार की सुबह इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया. कोविड के लक्षण दिखने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तनवीर अख्तर के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा समेत कई लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया गया है. राज्य सरकार ने मो तनवीर अख्तर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किये जाने की घोषणा की. दोपहर बाद उन्हें फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव स्थित कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया.



Leave a Reply