नई दिल्ली. देश की कोविड स्थिति (Covid Situation) लगातार बिगड़ती जा रही है. हाल ही में सरकार की तरफ से जारी डेटा में बताया गया है कि बीते सप्ताह में देश के 24 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 15 फीसदी से ज्यादा रहा. वहीं, बीते दो हफ्तों में 30 जिलों में मामलों में तेजी से बढ़त हो रही है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि देश में सात राज्य ऐसे हैं, जहां बीते हफ्ते पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी या इससे ज्यादा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन आंकड़ों को ‘चिंतित’ करने वाला बताया है.
इनमें गोवा (48.5), हरियाणा (36.1), पुडुचेरी (34.9), पश्चिम बंगाल (33.1) और कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान (29.9) का नाम शामिल है. उन्होंने कहा ‘केस पॉजिटिविटी इस बात के बड़े संकेत हैं कि देश में इस समय मामले कैसे फैल रहे हैं.’
उन्होंने बताया ‘इस समय केवल तीन राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम है. जबकि, 9 राज्यों में यह आंकड़ा 5 से 15 प्रतिशत है.’ आहूजा ने कहा ’24 राज्यों में 15 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी है. यह हमारे और देश के लिए चिंता की बात है.’
स्वास्थय मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने कहा कि 7 राज्यों में 30 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है.


Leave a Reply