IPL 2021 के 25वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से शिकस्त दी. मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर पृथ्वी शॉ ने सीजन की सबसे तेज 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने 155 रन का टारगेट दिया था. जवाब में पृथ्वी शॉ के शानदार खेल से दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम ने 3 विकेट गंवाकर 156 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया है.
पृथ्वी शॉ ने 41 बॉल पर 82 रन, शिखर धवन ने 47 बॉल पर 46 रन की पारी खेली. पृथ्वी शॉ ने 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई जो इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी रही. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दीपक हुड्डा ने 20 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए. उन्होंने पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और ऋषभ पंत (16 रन) को शिकार बनाया. शिखर धवन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5508 रन बनाकर विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) 7 मैच में 5 जीत के साथ पॉइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है.
दोनों टीम:
दिल्ली: ऋषभ पंत (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, शिमरॉन हेटमायर, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, ललित यादव और आवेश खान
कोलकाता: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ओएन मोर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा



Leave a Reply