Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

18+ उम्र के लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा थोड़ी देर में, आइए देखते है कैसे होगा रेजिस्ट्रेशन

देश में 18+ उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन एक मई से शुरू होना है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज से यानी 28 अप्रैल से शुरू होगा. सरकार ने रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख का ऐलान तो किया, लेकिन किस समय रजिस्ट्रेशन शुरू होगा? इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.

ऐसे में लोगों ने 27 अप्रैल की रात 12 बजे के बाद से ही कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु या उमंग ऐप पर रजिस्ट्रेशन की कोशिशें शुरू कर दीं. प्रॉसेस शुरू न होने की स्थिति में लोग सोशल मीडिया पर शिकायत करते भी नजर आए. इसके बाद आरोग्य सेतु ऐप के जरिए सरकार ने स्थिति स्पष्ट की.

इसके मुताबिक, 18+ उम्र के वे लोग जो वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, उनके लिए बुधवार को शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. ऐसे लोगों को अपॉइंटमेंट भी प्राइवेट और राज्य सरकार के सेंटर्स की उपलब्धता के आधार पर ही मिलेगा. यानी राज्यों में एक मई को वैक्सीनेशन के लिए तैयार सेंटर्स के आधार पर ही लोगों को अपॉइंटमेंट दिया जाएगा.

Registration for COVID19 Vaccination on Aarogya Setu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *