22वें मैच में IPL 2021 सीजन के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से हराया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए, एबी डिविलियर्स ने 42 बॉल पर 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, इसके जवाब में दिल्ली टीम 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी.
दिल्ली को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में आखिरी ओवर में 14 रन बनाने थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने इस ओवर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन ही बनाने दिया. आखिरी 2 बॉल पर दिल्ली को 10 रन बनाने थे, पर कप्तान ऋषभ पंत 2 चौके ही लगा सके. दिल्ली कैपिटल्स के पंत 48 बॉल पर 58 रन और शिमरॉन हेटमायर 25 बॉल पर 53 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इन दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 44 बॉल पर 78 रन की पार्टनरशिप हुई पर वे टीम को जीत नहीं दिला सके.



Leave a Reply