19वें मैच में IPL 2021 सीजन के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 69 रन से हराया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए. इसके जवाब में बेंगलुरु टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी. रविंद्र जडेजा ने 28 बॉल पर 62 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके साथ ही 1 रन आउट भी किया.
वहीं, सीजन का पहला मैच खेल रहे इमरान ताहिर ने भी 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके और काइल जेमिसन को रन आउट किया. IPL 2021 सीजन में यह चेन्नई की 5 मैच में लगातार चौथी जीत है. वहीं, बेंगलुरु की यह 5 मैच में पहली हार है. दोनों टीम के 8-8 पॉइंट हैं, पर बेहतर रन रेट की वजह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टॉप पर है.
यह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बेंगलुरु (RCB) पर पिछले 11 मैच में 9वीं जीत है. इस जीत के साथ चेन्नई टीम बेंगलुरु को हटाकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.



Leave a Reply