भारत और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच मीटिंग के बाद हुआ ये फ़ैसला
कोरोना से लड़ने के लिए अमेरिका वैक्सीन के कच्चे माल के अलावा अन्य समान भी भारत को देगा
इसके लिए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) और अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ( Jake Sullivan) के बीच फोन पर बातचीत हुई, जिसके बाद अमेरिका ने तुरंत ही अपनी ज़िद छोड़कर भारत को वैक्सीन (Vaccine) के लिए कच्चा माल देने को तैयार हो गया.
इससे पहले अमेरिका ने कोरोना वैक्सीन के उत्पादन में काम आने वाले कच्चे माल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस निर्णय के पीछे उसका तर्क था कि अमेरिकी नागरिकों की जरूरतों को पूरा करना उसका पहला दायित्व है.
अजित डोभाल ने इससे पहले भी भारत को कई बार महत्वपूर्ण मोर्चों पर देश को मुश्किल से उबार चुके हैं, इसमे चीन से सीमा विवाद प्रमुख हैं|
यह भी कहा जा रहा है कि अजित डोभाल ने अमेरिका के अलावा सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से भी बातचीत की है.



Leave a Reply