
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विरोधी उनके एक पुराने ट्वीट पर घेर रहे हैं और इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उनका यह ट्वीट 2014 का है। तब वह प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में थे। उन्होंने तत्कालीन यूपीए सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया था।नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था कि, ‘भारत को एक मजबूत सरकार की जरूरत है।
मोदी की बात नहीं है। मैं वापस जाकर चाय का स्टॉल भी खोल सकता हूं। लेकिन देश और पीड़ा नहीं झेल सकता।’ इस ट्वीट को अब निकाल कर लोग कमेंट कर रहे हैं ।।
नरेंद्र मोदी के 2014 के इस ट्वीट पर अभी आ रहे कुछ कमेंट्स देखें:देश में कोरोना महामारी के वीभत्स रूप और इससे निपटने में बदइंतजामी के चलते सरकार की काफ़ी किरकिरी हो रही है।
देश में कोरोना महामारी के आगे स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार नजर आ रही है। ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की मौत हो रही है। बेड और आईसीयू के लिए लोग चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे में लोग सरकार को दोष देते हुए सवाल पूछ रहे हैं कि पिछले एक साल में क्या तैयारियां की गईं? पश्चिम बंगाल में रैलियों को लेकर भी विरोधियों ने पीएम मोदी को घेरा था। हालांकि अब मोदी ने अपनी रैलियों को रद कर दिया है।


Leave a Reply