टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई टीम ने 6 विकेट गंवाकर 131 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 17.4 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 132 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. पंजाब किंग्स की ओर से कप्तान राहुल के 60 रन के अलावा क्रिस गेल ने 35 बॉल पर 43 रन और मयंक अग्रवाल ने 20 बॉल पर 25 रन की पारी खेली.
IPL 2021 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 9 विकेट से हराया. मैच में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई, लेकिन उस पर लोकेश राहुल की नाबाद 60 रन की पारी भारी रही. साथ ही राहुल ने सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है.
इस सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS)टीम की यह 5 मैच में दूसरी जीत है. इसी जीत के साथ पंजाब किंग्स (PBKS) टीम पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई.
दोनों टीम
पंजाब: मोइसेस हेनरिक्स, लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरूख खान, फैबियन एलेन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
मुंबई: क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह



Leave a Reply