Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

व्हाइट हाउस का साफ इनकार ,भारत को वैक्सीन बनाने का कच्चा माल नहीं देगा।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता नेड प्राइस से एक बार फिर से सवाल पूछा गया कि बाइडन प्रशासन ने भारत को टीका बनाने के सामान की सप्लाई निर्यात करने को लेकर क्या फैसला लिया है, इस बार व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने साफ कह दिया है कि ‘इस वक्त अमेरिका अपने लोगों को देख रहा है और अमेरिकी जनता बाइडेन प्रशासन के लिए प्राथमिकता रखते हैं, इसीलिए अमेरिका अभी अपने नागरिकों को वैक्सीनेट करने में लगा हुआ है।’ व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने सवाल का जबाव देते हुए कहा कि ‘अमेरिका ने कई वजहों से रोक लगा रखी है। पहली वजह तो साफ है कि अमेरिका में अभी टीकाकरण अभियान जारी है और हमारे लिए हमारे नागरिक सबसे पहले हैं। दूसरी वजह ये है कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से सबसे ज्यादा अमेरिकन मारे गये हैं। अमेरिका में साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है और करोड़ों अमेरिकी संक्रमित हुए हैं, लिहाजा हम सभी अमेरिकी की जान बचाने में लगे हुए हैं।

भारत को वैक्सीन बनाने का कच्चा माल नहीं देगा। व्हाइट हाइस ने एक बार फिर कहा है कि इस वक्त बाइडेन प्रशासन का पहला लक्ष्य अमेरिका है लिहाजाअमेरिका अभी भारत को वैक्सीन बनाने का सामान एक्सपोर्ट नहीं करेगा।

भारत ने की थी मदद 
अप

याद करिए पिछला साल क्या हुआ था। अमेरिका में कोरोना वायरय जब पिछले साल सैकड़ों लोगों को डेली मार रहा था उस वक्त भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन जब अमेरिका ने भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा मांगी तो भारत ने पाबंदी हटाकर अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा निर्यात की थी। लेकिन अभी जब भारत को जरूरत है तो अमेरिका ने भारत को मदद देने से इनकार कर दिया है। अमेरिका ने भले ही सबसे पहले अपने नागरिकों को वैक्सीन लगाने का हवाला दिया है लेकिन खुद बाइडेन प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पास जरूरत से ज्यादा वैक्सीन मौजूद है।

व्हाइट हाउस का साफ इनकार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *