कोरोना के कहर से लोग बहुत डर गए हैं। लोगों की मृत्यु कोरोना से कम हार्ट अटैक से ज्यादा सुनने में आ रही है। इसलिए इस डर को दूर भगाना है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत अधिक है इसलिए संयमित रहिए सशक्त रहिए….और इस प्रेरक गीत से प्रेरणा लीजिए…🙏
प्रेरक गीत
🌷🌷🌷🌷🌷
क्यों डरते हो डरो नहीं सब, यह समय बदल ही जाएगा।
आत्मशक्ति से धैर्य धरो बस , कोरोना क्या कर पाएगा।
कोरोना का कहर मचा यह , अपनों को आहत करता है ।
कैसे किस तक पहुँच रहा है, रूप कहाँ यह धरता है ।
साँस बिना सब तड़प रहे हैं , सुयोग ही जीवन लाएगा ।
क्यों डरते हो डरो नहीं……।।
नीति नियम से कार्य करो सब, साफ सफाई रखना सब जन।
शक्ति पूर्ण आहार करो सब , तब प्रसन्न रखना अपना मन।
ऑक्सीजन यह मिले ह्रदय को , सुनियमित भाप ही भाएगा ।
क्यों डरते हो डरो नहीं…..।।
जो डरता है वो मरता है , यह पूर्वज कथन बताए थे।
डरना मत साहस से लड़ना, शक्ति निहित गुण गाए थे।
आज परिस्थिति अगर विषम है, कल शुभग सवेरा आएगा।
क्यों डरते हो डरो नहीं…….।।
सभी रहो घर भीतर अपने , फोन बनाओ साधन न्यारा।
हाल चाल पूछो अपनों का , बनो समर्थित एक सहारा।
मास्क लगा कर दूरी रखना , कोरोना दूर भगाएगा।
क्यों डरते हो डरो नहीं…….।।
मधु शंखधर स्वतंत्र
प्रयागराज✒️



Leave a Reply