मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट गंवाकर 137 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 19.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 138 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. और IPL 2021 सीजन के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 6 विकेट से शिकस्त दे दी.
दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार दूसरी जीत है. इसी के साथ टीम पॉइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है. दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स(DC) के स्पिनर अमित मिश्रा ने 4 विकेट लिए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसके बाद ओपनर शिखर धवन ने 45 रन की पारी खेलते हुए टीम को जिताया.
मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित ने 30 बॉल पर सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े. उनके अलावा ईशान ने 26 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए. दिल्ली के लिए अमित के अलावा मार्कस स्टोइनिस, आवेश खान, कगिसो रबाडा और ललित यादव ने 1-1 विकेट लिया.
दोनों टीम:
दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा और आवेश खान।
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह



Leave a Reply