IPL 2021 सीजन के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PUNJAB) को 6 विकेट से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 196 रन का टारगेट दिया था.इसके जवाब में दिल्ली टीम ने 4 विकेट गंवाकर 198 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. धवन ने IPL में अपनी 43वीं फिफ्टी लगाई. उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 17 बॉल पर 32 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 13 बॉल पर नाबाद 27 रन बनाए. यह दिल्ली टीम की IPL 2021 सीजन में दूसरी जीत है. इसी के साथ टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर शिखर धवन ने 49 बॉल पर 92 रन की पारी खेली. धवन को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया.
दोनों टीमें
दिल्ली: स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, कगिसो रबाडा, लुकमान मेरीवाला और आवेश खान।
पंजाब: क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल,शाहरुख खान, जे रिचर्ड्सन, जलज सक्सेना, राइली मेरिडिथ, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।



Leave a Reply