एटा में देर रात को हुए विवाद में दो जगह पथराव और फायरिंग की घटना प्रकाश मे आया। एटा मे फायरिंग से एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दूसरी जगह एक प्रत्याशी के पति को गोली लगी है, उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है।
इस दौरान गोली एक प्रत्याशी के समर्थक प्रदीप कुमार जैन को लगी। प्रदीप लहूलुहान होकर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदीप को जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर देर रात तक पुलिस गांव में ही मौजूद थी। वहीं, जानकारी मिलने पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत के दूसरे चरण का मतदान जारी है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इस चरण में कुल 20 जिलों में मतदान हो रहा जिनमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है।
दो पक्षों के बीच चली गोलियां, एक की मौत
एटा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बावसा में रविवार की देर रात प्रधान पद के दो प्रत्याशी आमने सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों ओर से पथराव और फायरिंग होने लगीं।


Leave a Reply