कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित देश की राजधानी दिल्ली में हर रोज रिकॉर्ड मात्रा में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को विश्वास जताया है कि राष्ट्रीय राजधानी एक बार फिर कोरोनोवायरस बीमारी (कोविद -19) को दूर कर देगी। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “करोना के ख़िलाफ़ पूरी दिल्ली एकजुट होकर लड़ रही है। मुझे विश्वास है कि पहले की तरह इस बार भी हम जल्द जीतेंगे।”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न्यूजपेपर की एक कटिंग शेयर करते हुए दिल्ली वालों का हौसला बढ़ाया।
जिसमें लिखा था कि दिल्ली के वीकेंड कर्फ्यू का पहला दिन सफल रहा। बता दें कि केजरीवाल ने गुरुवार को राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की। अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषित किया गया 56 घंटे का कर्फ्यू शुक्रवार को रात 10 बजे लागू हुआ और सोमवार को सुबह 6 बजे समाप्त होना है। यह वीकेंड कर्फ्यू 30 अप्रैल तक चलने वाला है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली ने शनिवार को कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए । बता दें कि दिल्ली में शनिवार को 24,735 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली में कोरोना की सकारात्मकता दर 24.56% तक पहुंच गई है। केजरीवाल ने शनिवार को कहा, “स्थिति को करीब से देखा जाएगा।”


Leave a Reply