उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार को पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी भी कोरोना संक्रमित हो गए. इसके बाद उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के संक्रमित होने के बाद आईएएस अफसर रोशन जैकब ने जिलाधिकारी लखनऊ का प्रभार संभाला है.. आईएएस जैकब 2004 बैच के सचिव स्तर के अधिकारी हैं. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराई जाए. इसका पालन नहीं करने पर पहली बार 1000 रुपये जुर्माना तथा दूसरी बार अधिकतम 10 हजार रुपये तक जुर्माना किया जाए.


Leave a Reply