Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

प्रयागराज में सरकारी के साथ प्राइवेट कोविड अस्पतालों में भी जगह नहीं, लखनऊ में भी आईसीयू बेड फुल

प्रयागराज में सरकारी के साथ प्राइवेट कोविड अस्पतालों में भी जगह नहीं, लखनऊ में भी आईसीयू बेड फुल

यूपी में कोरोना के कारण स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। लखनऊ में एल-3 अस्पतालों में आईसीयू के बेड फुल हो गया है। वहीं प्रयागराज में निजी कोविड अस्पतालों में भी बेड भर गए हैं।
राजधानी के सरकारी और निजी एल-3 कोविड अस्पतालों के आईसीयू खाली नहीं हैं। रोजाना यहां 100 से ज्यादा मरीज भर्ती के लिये आ रहे हैं। बेड न मिलने से निराश होकर वापस लौट जा रहे हैं। पीजीआई, केजीएमयू और लोहिया संस्थान में भारी संख्या में आईसीयू बेड होते हुए भी मरीजों को नहीं मिल रहे है। 200 से ज्यादा गम्भीर मरीज इंतजार में, पीजीआई, केजीएमयू और लोहिया संस्थान समेत निजी मेदान्ता, चंदन मेयो समेत अन्य कोविड अस्पतालो में मरीजों की लंबी प्रतिक्षा सूची मे है। शहीद पथ स्थित निजी अस्पताल ने हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया, वहीं प्रयागराज में सरकारी के साथ निजी अस्पताल भी भर गए हैं। गंभीर मरीजों को भी भर्ती नहीं जा रहा है। लोग मरीजों को बचाने के लिए एक से दूसरे अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं।
नया कटरा के प्रदीप कुमार कोरोना से संक्रमित पत्नी को लेकर गुरुवार को एक से दूसरे अस्पताल का चक्कर लगाते रहे। पत्नी का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर प्रदीप पहले एसआरएन अस्पताल गए भर्ती करने से मना करने पर प्रदीप पत्नी को लेकर प्रशासन की ओर से चिन्हित निजी अस्पतालों में भी गए लेकिन सभी ने बेड फुल होने की बात कहकर भर्ती करने से मना कर दिया। इस दौरान स्थिति गंभीर होने पर प्रदीप पुन: एसआरएन अस्पताल गए तो मरीज की हालत देखकर भर्ती किये।
प्रदीप की तरह राकेश मोहन बीमार पत्नी को लेकर दोपहर से एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल का चक्कर काटते रहे। कोरोना से संक्रमित राकेश मोहन की पत्नी का भी ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था। किसी तरह उन्होंने शाम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये, संतोषजनक इलाज नहीं मिलने पर राकेश ने अस्पताल से मरीज को निकाल लिया। प्रदीप और राकेश मोहन की तरह दर्जनों लोग एंबुलेंस और निजी गाड़ियों में मरीजों को लेकर अस्पतालों के चक्कर लगाते रहे। इनमें सबसे अधिक कोरोना से ही संक्रमित मरीज थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *