
यूपी सरकार ने रविवार को पूरे यूपी में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे, वहीं, लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में सैनेटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा।
ग्रामीण और शहरी इलाकों में हर रविवार को लॉकडाउन लगेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी बाजार और दफ्तर बंद करने का फैसला किया है। केवल सफाई आपातकालीन सेवाएं से जुड़ी सेवाओं को संचालित होने की इजाजत होगी।
लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की है यूपी सरकार ने । वहीं मास्क ना पहनने वालों पर यूपी सरकार ने सख्त फैसला लिया है, यूपी में अगर आप पहली बार बिना मास्क के पकड़े जाते है तो 1 हज़ार का जुर्माना लगेगा, वहीं, दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर 10 हज़ार का जुर्माना लगेगा।




Leave a Reply