
कुंभ- निरंजनी अखाड़े के १७ साधू कोरोना पॉजिटिव!
निरंजनी अखाड़ें के 17 संतो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन संतो का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था। अभी 200 से ज्यादा संतो की रिपोर्ट आना बाकी है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार वहां मौजूद है और वह अखाड़ो में रह रहे साधु-संतो की सैंपल एकत्र कर रही है। फिलहाल कोरोना संक्रमित संतों को उनके ही अखाड़े में आइसोलेट करने की व्यवस्था की जा रही है।
हरिद्वार महाकुंभ में 13 अखाड़े आए हैं. इनमें से निरंजनी और आनंद अखाड़े ने अपनी तरफ से महाकुंभ समाप्त करने की घोषणा कर दी है। गुरुवार को निरंजनी अखाड़े के कुंभ मेला प्रभारी और सचिव महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि कोरोना का प्रसार तेज हो गया है 17 अप्रैल को कुंभ मेला का समापन किया जाएगा।
कुंभ समापन की घोषणा से बैरागी संत नाराज हो गए हैं। जगद्गुरु शंकराचार्य के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने घोषणा कर दी है कि कुंभ अपनी तय अवधि तक चलेगा।


Leave a Reply