कोरोना से हाहाकार: बेड भी पड़े कम गोरखपुर के अस्पतालों में वेंटिलेटर फुल
गोरखपुर में बीते चार दिन संक्रमण के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील रहे। चार दिनों में 1852 संक्रमित मिले। इतनी तादाद में संक्रमित कोरोना की पहली लहर में भी नहीं मिले। बीते शनिवार को 320, रविवार को 428, सोमवार को 522 और मंगलवार को 572 संक्रमित मिले हैं। इनमें करीब 15 फीसदी मरीज गंभीर व अत्यंत गंभीर। गंभीर मरीजों को वेंटीलेटर की जरूरत होती है। ऐसे में उन्हें जगह नहीं मिल पा रही। बीआरडी मेडिकल कालेज में सोमवार को एक गंभीर मरीज ने वेंटीलेटर खाली न होने के चलते दम तोड़ दिया। वहां 150 बेड पर वेंटिलेटर हैं। छात्रसंघ चौराहा स्थित पैनेशिया हास्पिटल में 90 बेड का वार्ड है जिसमें 22 पर वेंटिलेटर है। सभी फुल हैं। बाम्बे हास्पिटल, रेल बिहार में मंगलवार को कोविड अस्पताल शुरू हुआ। वहां 10 वेंटिलेटर हैं। महज छह घंटे में आठ फुल हो गए। फातिमा में सभी बेड व वेंटिलेटर भर गए हैं।


Leave a Reply