उत्तराखंड के सल्ट उपचुनाव में इस बार जहा भाजपा ने स्वर्गीय सुरेंद्र जीना के भाई महेश जीना को अपना प्रत्याशी बनाया है! स्वर्गीय सुरेंद्र जीना को कुमाऊं मंडल (सल्ट) के लोग बहुत पसंद करते थे और उनका हर चुनाव में अच्छा सहयोग भी करा और उनको जिताया भी! स्वर्गीय सुरेंद्र जीना को जितना लोग पसंद करते थे वही प्यार उन्हें भाई महेश जीना को भी मिलते हुए देखा जा रहा है
महेश जीना जी का प्रचार जोरशोर से चल रहा है गांव गांव घूम के लोगो को वोट डालने की अपील कर रहे है और स्वर्गीय सुरेंद्र जीना जी के अधूरे कार्यो को पूरा करने का भरोसा दे रहे है अभी एक दिन पहले ही महेश जीना जी और उनके साथ अन्य विधायक कई गांव में जनता से मिले गांव के नाम चिड़खण्डा, बसई, जनरखाणी, सिमगांव, चौरीखाल, गुदलेख, सारसों, सराईखेत, कफलगाव, और तनसालीसैन है जहा हर गांव में लोगो ने उनका बहुत ही जोरदार तरीके से स्वागत किया वही तनसालीसैन गांव के लोगो द्वारा श्री महेश जीना और उनके साथियो का ढोल दामों और मसक बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया ! वही उनके लिए एक छोटी सा कार्यक्रम भी रखा जहा लोगो ने श्री महेश जीना को सुना और गांव की परेशानी के बारे में भी बताया ! स्वर्गीय श्री सुरेंद्र जीना का वादा था तनसालीसैन गांव वालो से की इस गांव में रोड 2 साल के अंदर ले आएंगे उसी वादे को दोहराते हुए श्री महेश जीना ने अपने भाई के वादे को पूरा करने का भरोसा दिया और गांव में जल्द रोड आएगी इसका आश्वासन दिया साथ ही अन्य अधूरे कामो को भी पूरा करने का भरोसा दिलाया! श्री महेश जीना को भी सभी गांवो वालो से बेहद प्यार और अपनापन मिल रहा है ये भाजपा के लिए बहुत ही अच्छे संकेत है !



Leave a Reply