Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Maharashtra, Nagpur covid hospital:अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगी, अब तक 4 मरीजों की मौत पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

fire in hospital

नागपुर में शुक्रवार रात एक निजी अस्पताल में कुछ अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। उन्होंने शहर के वाडी इलाके में एक अस्पताल में रात आठ बजकर 10 मिनट पर आग लग गई।

नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके ने बताया कि अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू के एसी यूनिट से आग की शुरुआत हुई। दूसरी मंजिल तक ही आग सीमित रही और आगे नहीं फैल पाई। उन्होंने बताया कि यह गैर कोविड अस्पताल है।

आग पर काबू पाने के लिए fire brigade के कई वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।उचके ने जिस समय आग लगी उस वक्त दूसरी मंजिल पर 10 मरीज थे। आग लगने के बाद छह मरीज खुद ही बाहर निकल गए गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे ने बताया कि शवों को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लाया गया है।

27 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। रात करीब नौ बजे अमरावती मार्ग पर वाडी के पास स्थित वेल ट्रीट अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लग गई। कि आग एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। इस घटना में अस्पताल के एक चिकित्सक के घायल होने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *