उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में बुधवार को बीजेपी के (BJP) विधायक धीरज ओझा (MLA Dheeraj Ojha) ने डीएम आवास के सामने जमीन पर लेटकर खूब हंगामा किया.
इसके बाद एसपी और विधायक के बीच कहासुनी का एक लाइव वीडियो भी मिला है. जिस वायरल वीडियो में विधायक और एसपी के बीच तीखी बहस हो रही है. इतना ही नहीं विधायक एसपी का पीछा करते हुए उनसे बहस कर रहे हैं. यहां तक की वीडियो में विधायक एसपी से गोली मारने की बात भी वीडियो में कह रहे हैं.
मालूम हो कि डीएम आवास पर धरने के दौरान विधायक ने एसपी पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. एसपी पर आरोप लगा कर जमीन पर लेट विधायक ने हंगामा किया था. विधायक का आरोप था कि पंचायत चुनाव लड़ने का इच्छुक एक शख्स को पांच महीने से मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ा जा रहा है. इसके अलावा कई और शिकायतें हैं, जिन पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, इसलिए वह धरने पर बैठे हैं.




Leave a Reply