Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

स्कूल का समय बदला परिषदीय प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों का समय, पढ़िए नए दिशा-निर्देश

IMG 20210407 084222

आज से ‌‌ परिषदीय प्राइमरी और जूनियर स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब स्कूलों के खुलने का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है। इस निर्णय के अनुसार छात्रों के लिए स्कूलों को बंद रखा जाएगा, लेकिन सभी शिक्षकों को विद्यालय जाना होगा।

पहले विद्यालयों का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया था। किंतु अब विद्यालयों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर दिया गया है। सभी शिक्षकों को निर्धारित किए गए समय से 15 मिनट पहले विद्यालय पहुंचना होगा और निर्धारित किए गए समय के आधे घंटे बाद तक विद्यालय में रुकना होगा।


हर के कई निजी विद्यालय आज से नए शैक्षणिक सत्र को ऑनलाइन मोड में शुरू करने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में आठवीं तक के सभी सरकारी और और निजी क्षेत्र के स्कूल को 11 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से ही कई विद्यालयों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया है। ज्यादातर स्कूलों में आज से यानी 5 अप्रैल से प्री-प्राइमरी से इंटर तक की ऑनलाइन क्लास शुरू हो गई हैं।


स्कूली छात्रों में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए अब देश के अधिकांश राज्य सरकारें विद्यालयों और महाविद्यालयों को दोबारा बंद करने का फैसला लेने पर मजबूर हो गईं हैं। पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई अन्य राज्यों द्वारा कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए ऑफलाइन क्लासेस पर 15 अप्रैल तक के लिए पाबंदी लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *