आईपीएल में अभी तक के सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाडी़ में क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर है. गेल ने आईपीएल में अभी तक 6 शतक जड़े हैं. उनका अधिकतम स्कोर नाबाद 175 रन रहा है. गेल ने अभी तक आईपीएल में 292 छक्के लगाए हैं. उन्होने 112 मैचों में 41.17 की औसत से 3994 रन बनाए हैं.

दूसरा नंबर भारत टीम के कप्तान विराट कोहली का है. विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 4 शतक जड़े हैं. विराट ने अभी तक 163 मैचों में 38.35 की औसत से 4948 रन बनाए हैं. उन्होने अबतक आईपीएल में 178 छक्के भी लगा चुके हैं. उनका अधिकतम स्कोर 113 रन रहा है.

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरा नंबर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन का आता है. उन्होने आईपीएल में 4 शतक लगाए हैं. वॉटसन ने 117 मैचों में 32.41 की औसत से 3177 रन बनाए हैं. उनका अधिकतम स्कोर नाबाद 117 रन रहा है. वह अभी तक 157 छक्के भी लगा चुके हैं.



Leave a Reply