Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

देश में पहली बार एक दिन में आए 1.15 लाख से ज्यादा नए केस कोरोना की दूसरी लहर मे सारे रिकॉर्ड ध्वस्त

देश में पहली बार एक दिन में आए 1.15 लाख से ज्यादा नए केस कोरोना की दूसरी लहर मे सारे रिकॉर्ड ध्वस्त
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने 6/4/21 को अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना के 1,15,239 मामले दर्ज किए गए। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की यह सर्वोच्च संख्या, रविवार के बाद यह दूसरा मौका है, जब एक दिन में एक लाख से अधिक नए मामले मिले।
रविवार को एक दिन में 1,03,764 नए मामले थे जो अब तक की दूसरी सर्वोच्च संख्या थी। कोरोना की पहली लहर में एक दिन में मिले नए मरीजों की सर्वोच्च संख्या 97,894 थी जिसे 17 सितंबर 2020 को दर्ज किया गया, इस अवधि में 630 और कोरोना मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,66,207 हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 8,38,650 हो गई, जो कुल मामलों का 6.5 प्रतिशत,देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले ,जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था।
71 फीसदी से अधिक मौतें केवल चार राज्यों में
कोरोना से 24 घंटों के दौरा हुई कुल 630 मौतों में से 71 फीसदी से अधिक मौतें केवल चार राज्यों में हुई। महाराष्ट्र में 297, पंजाब में 61, छत्तीसगढ़ में 53 और कर्नाटक में 39 कोरोना मरीजों की मौत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *