Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

पूर्व जिला परिषद् Bjp पंडौल श्री मनोज कुमार चौधरी चौमुखी प्रतिभा के धनी जिनका मिशन क्षेत्र में हॉस्पिटल और सभी गरीब व्यक्तियों को कार्ड उपलब्ध करवाना है एक स्पेशल कवरेज आज

manoj kumar chaudhari pandaul bjp

पूर्व जिला परिषद् Bjp पंडौल श्री मनोज कुमार चौधरी चौमुखी प्रतिभा के धनी जिनका मिशन क्षेत्र में हॉस्पिटल और सभी गरीब व्यक्तियों को कार्ड उपलब्ध करवाना है|

Manoj kumar Chaudhari पूर्व जिला परिषद पंडौल, बिहार, से साक्षात्कार। कैसे किया विकास कार्य

जन मीडिया टीवी पर हुई खास बातचीत में श्री मनोज कुमार चौधरी जी का एक संक्षिप्त इंटरव्यू में उन्होंने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को तो बताया ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके क्षेत्र के लोग उन्हें ही फिर से जिला परिषद् के रूप में कार्यान्वित देखना चाहता है ! आरएसएस के स्वयं सेवक संघ से जुड़ने के बाद प्रचारक और १९८० बीजेपी के स्थापना के बीजेपी के मधुबनी जिला पदाधिकारी बने और उसके बाद पंडौल मंडल के अध्यक्ष बने और सम्पूर्ण जीवन तब से लेकर अबतक बीजेपी के कार्यकारी के रूप में बने हुए है |
उन्होंने अपने साक्षात्कार के में कहा – कि सबसे पहले मेरा देश है !
मेरा देश रहेगा तो बिहार और बिहार तो मधुबनी, मधुबनी रहेगा तो पंडौल रहेगा | इस बार फिर से उन्होंने अपना जिला परिषद् में नामांकन किया है और पूर्ण विश्वास है कि इस बार फिर से मनोनीत होंगे |

उनके द्वारा किये गए कार्यों की लिस्ट बहुत ही लम्बी है लेकिन कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य जो उन्होंने अपने कार्यकाल में किये वह इस प्रकार है |


उन्होने बताया कि उन्होंने उन्होंने हर वर्ग के लिए काम किया है और उन्होंने नाला, पोखर, पंचायत भवन, वृद्धा पेंशन इंदिरा आवास योजना अनाज मिले सही समय पर मिले, गरीबो को निचले स्तर पर जाकर कार्य किया है !

आगे आने आने समय में उचित पदाधिकारियों मिलकर काम किया, हिन्दू और मुस्लिम सभी लोगों के लिए काम किया !

उन्होंने एक ऑनलाइन मोबाइल कांटेक्ट से ग्रुप भी बनाया है जिससे लोग उन्हें कांटेक्ट कर सकते है |

उनका मिशन है की हर पंचायत के अंदर एक एक हॉस्पिटल और उस हॉस्पिटल में एक पुरुष डॉक्टर के साथ एक महिला डॉक्टर भी जरूर हो | बिथुआर पंचायत के अंदर एक हॉस्पिटल उन्होंने बनवाया है जो कि उस एरिया में एक विशेष उपलब्धियों में एक है | ये माना कि उस जगह पर बना यह हॉस्पिटल अपने आप में एक अद्भुत उदाहरण है !

पूर्व जिला परिषद् पंडौल श्री मनोज कुमार चौधरी ने कहा गौशाला और मखाना उद्योग से बेरोजगारी हटा सकते है|
पूरी डिटेल वीडियो क्लिप से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *