Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Paschim Bangal Election chunav 2021: की रिपोर्ट में नंदीग्राम झड़प का जिक्र नहीं, कहा- मतदान कहीं प्रभावित नहीं हुआ

15809891 403

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत नंदीग्राम में हुए मतदान के दौरान झड़प का जिक्र चुनाव आयोग की रिपोर्ट में नहीं है. नंदीग्राम के बोयाल पोलिंग बूथ पर बीजेपी-टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी, जिसके बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फंस गई थीं, यह पूरी घटना दो घंटे तक चली थी, ममता को पैरामिलिट्री जवानों ने वहां से निकाला था।

इस घटना का कोई जिक्र न करते हुए इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पोलिंग स्टेशन पर मतदान प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई है और सबकुछ अच्छे से हो गया।
चुनाव आयोग ने एक बयान जारी कर पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर कहा कि ‘पोलिंग स्टेशन नंबर 7 (बोयाल मोकतब प्राइमरी स्कूल) पर मतदान आराम से हो रहा है. आदरणीय मुख्यमंत्री, जो यहां से कैंडिडेट भी हैं. वो यहां लगभग डेढ़ घंटे रहने के बाद 3.35 बजे यहां से निकल गई हैं. ध्यान दिया जाना चाहिए कि यहां पर मतदान प्रक्रिया कभी भी प्रभावित नहीं हुई है.’


दरअसल, तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया था कि यहां पर पोलिंग एजेंट को गांव वाले बूथ के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं, जिसके बाद ममता यहां गई थीं. यहां पर एक और घटना का जिक्र करना जरूरी है।इस पोलिंग एजेंट की मां ने तृणमूल नेताओं और सुरक्षाबलों से आग्रह किया था कि उसके बेटे की ड्यूटी यहां न लगाई जाए. एक लोकल टीवी चैनल से मां ने कहा था कि वो उनका एकलौता बेटा है और उन्हें चुनाव के बाद भी उसी गांव में रहना है, लेकिन ऐसा हुआ तो उनके लिए वहां रहना मुश्किल हो जाएगाा।


वहां पहुंचने के बाद वो झड़प के बीच फंस गईं, जहां ‘जय श्री राम’ और ‘खेला होबे’ जैसे नारे लग रहे थे।पोलिंग बूथ के बाहर गलियारे में वो फंसी हुई थीं।बाहर टीएमसी-बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हो रही थी. यहां से उन्हें फिर पैरामिलिट्री जवानों ने निकालाा।

यहीं से ममता ने गवर्नर जगदीप धनखड़ को कॉल किया था और कहा था कि हालात इसलिए बिगड़ गए हैं क्योंकि चुनाव आयोग, चुनाव के वक्त राज्य में कानून-व्यवस्था को संभाल नहीं पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *