Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

नहीं लगाने होंगे बैंकों के चक्‍कर, वाहनों(vehicles) की आरसी(RC) के लोन हटाने के लिए जानें क्‍या है मंत्रालय की योजना

20210402 123558

नहीं लगाने होंगे बैंकों के चक्‍कर, वाहनों(vehicles) की आरसी(RC) के लोन हटाने के लिए जानें क्‍या है मंत्रालय की योजना
नई दिल्‍लीः बैंकों से लोन लेकर वाहन खरीदने वालों लोगों के लिए बहुत अच्‍छी खबर है। लोन चुकाने के बाद वाहनों के रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट से हायर परचेज हटवाने के लिए वाहन स्‍वामियों को बैंकों के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ेंगे।आरसी(RC) से एचपी हटाना बैंकों की जिम्‍मेदारी होगी। इसके लिए समय सीमा भी तय की जाएगी, जिसके अंदर बैंकों को एचपी हटाना होगा।सड़क परिवहन मंत्रालय (M O T )इस तरह की योजना बना रहा है, जिससे लोन चुकाने के बाद आरसी से स्‍वत: एचपी हट जाएगा।
देशभर में खरीदे जाने वाले वाहनों में ज्‍यादातर लोन होता है।वाहन स्‍वामी सरकारी या प्राइवेट किसी न किसी बैंक(bank) से लोन लेता है।इस तरह के वाहनों की आरसी में एचपी लिखा होता है, जिससे पता चलता है कि वाहन लोन से लिया गया है. आरसी से बगैर एचपी हटवाए वाहन बिक नहीं सकता है।एचपी हटवाने के लिए बैंकों से एनओसी लेनी पड़ती है। इसके लिए वाहन(vehicle) स्‍वामी को बैंकों के चक्‍कर लगाने पड़ते हैं।सबसे ज्‍यादा परेशानी ऐसे वाहन स्‍वामियों को होती है जो लोन से वाहन खरीदते हैं और बाद में उनका ट्रांसफर(transfer)किसी दूसरी शहर में हो जाता है। वाहन(vehicle) स्‍वामी दूसरे शहर से भी गाड़ी की ईएमआई चुकाता रहता है और पूरा लोन जमा करने के बाद एनओसी लेने के लिए पुराने शहर में आना पड़ता है।
सड़क परिवहन मंत्रालय लोगों को इस तरह की परेशानी से राहत दिलाने की योजना बनाने जा रहा है। मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार वाहनों की आरसी से एचपी हटवाना के लिए बैंकों की जिम्‍मेदारी तय करने की तैयारी है। लोन देने वाली संस्‍था को सात दिन के अंदर एनओसी देनी होगी। इसके लिए वाहन साफ्टवेयर को अपडेट करना होगा। वाहन साफ्टवेयर में बैंक द्वारा एनओसी अपडेट करते ही आरसी से एचपी हट जाएगा। वाहन(vehicle) स्‍वामी स्‍वयं  वाहन साफ्टवेयर में जाकर देख सकता है। बस एंड कार ऑपरेटर कंफेडेरशन ऑफ इंडिया (सीएमवीआर) का कहना है कि नई व्‍यवस्‍था लागू होने के बाद काफी संख्‍या में वाहन स्‍वामी को राहत मिलेगी।इस तरह वाहन को बेचने खरीदने में आसानी होगी, लोग साफ्टवेयर में जाकर लोन खत्‍म होने की जांच कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *