Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

West Bengal Assam Election 2021: असम दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल में 80.43% और असम में 74.69% मतदान हुआ

2021 3largeimg 1149429288

पश्चिम बंगाल में 30 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान हुआ. इस चरण में 75,94,549 मतदाताओं को वोट डालनी थी।इसमें 38,80,955 पुरुष और 37,13,508 महिलाएं थीं जिनके लिये 10,620 मतदान केंद्र बनाए गये थे। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई अप्रिय समाचार नहीं है. मतदान के लिए एक शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CRPF) की लगभग 700 कंपनियों की तैनाती सभी जिलों में की गई थीं।

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण की 30 सीटों पर 19 महिलाओं सहित 171 उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. असम में दूसरे चरण की 39 सीटों पर 26 महिलाओं सहित 345 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।बंगाल में जहां टीएमसी की सीधी लड़ाई भाजपा से है तो असम में भाजपा को अपनी सरकार को बचाए रखने की चुनौती है।

असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39 सीटों पर मतदान हुआ। कुल 345 उम्मीदवार इस चरण के चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से 26 महिला उम्मीदवार हैं। आज की वोटिंग में असम के 5 मंत्रियों, विधान सभा के डिप्टी स्पीकर और कुछ अहम विपक्षी नेताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है। महागठबंधन से जुड़ी कांग्रेस 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि एआईयूडीएफ 7 और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) 4 सीटों पर मैदान में है।

बता दें कि दूसरे चरण के मतदान में बंगाल की नंदीग्राम सीट दिनभर सुर्खियों में बनी रही। इस सीट पर ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी आमने सामने हैं। जहां दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी रही वहीं कुछ हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *