Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

शुक्रवार को ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा

Maa Lakshmi Pooja on Friday
IMG 20210401 150426

शुक्रवार की शाम स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ धुले कपड़े पहन लें। इसके बाद एक साफ लाल रेशमी कपड़े पर लक्ष्मी मां की कमल पर बैठी प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें।

देवी को प्रतिष्ठित करने के बाद लाल फूल और पूजन की अन्य सामग्री जैसे चंदन, अबीर, गुलाल, चावल आदि माता लक्ष्मी को अर्पित करें।

पूजा करने के बाद खीर का भोग लगाएं।

पूजा के बाद कमलगट्टे की माला लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करें

“ऊं कमलवासिन्यै नम:”

मंत्र जाप के लाभ 

यदि आप विवाहित हैं तो अपने जीवनसाथी के साथ बैठकर पूजा करें, इससे फल दुगना हो जाता है।हर शुक्रवार इस माला का जाप करने से धन संचय होने लगेगा और नौकरी या व्यापार जिस भी माध्यम से पैसा आ रहा है उसमें वृद्धि होगी।यदि इस मंत्र का जाप पूर्णिमा और अमावस्या को किया जाता है तो समझिए आपको धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *