अकादमिक सत्र 2021-22 में दिल्ली में 8वीं कक्षा तक के लिए स्कूल बंद, 9वीं से 12वीं के बच्चे ही जा सकेंगे स्कूल
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को दिशा निर्देश दिया है कि अगले आदेश तकअकादमिक सत्र 2021-22 में दिल्ली में 8वीं कक्षा तक के लिए स्कूल बंद रहेंगे , किसी भी सूरत मे कक्षा ८ तक के विद्यार्थियों को स्कूल नही बुलाया जाय | कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए पढ़ाई डिजिटल मोड से कराई जाए।
दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक सभी स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी ही सिर्फ़ गाइडेंस के लिए स्कूल अपने अभिभावकों की मंज़ूरी लेकर परीक्षाओं, इंटर्नल आसेसमेंट , प्रॅक्टिकल , प्रॉजेक्ट वर्क, जैसे कार्यों के लिए आ सकेंगे।
यह आदेश सरकारी, निगम, दिल्ली कैंट, एनडीएसमी और निजी स्कूलों के लिए जारी किया गया है।


Leave a Reply