Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

सरकार ने PPF पर ब्याज दर में कटौती का फैसला लिया वापस, वित्त मंत्री ने कहा गलती से हुआ

Finance Minister Nirmala Sitharaman
IMG 20210401 105407

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने के फैसले को वापस लेगी। उन्होंने ब्याज दरों को 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के स्तर पर लाने का आश्वासन दिया।

छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों को झटका देते हुए सरकार ने बुधवार को लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और एनएससी (राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र) समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की कटौती की थी। यह कटौती एक अप्रैल से शुरू 2021-22 की पहली तिमाही के लिये की गयी थी।

सीतारमण ने बृहस्पतिवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर वही रहेगी जो 2020-2021 की अंतिम तिमाही में थी, यानी जो दरें मार्च 2021 तक थीं। पहले दिया गया आदेश वापस लिया जाएगा।’’केंद्र सरकार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने के फैसले को वापस लेगी। इस बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *