भारत सरकार मे विदेश मामलो के राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वी मुरलीधरन ने कहा है कि केरल को अब यू डी एफ और एल डी एफ के अपवित्र गठबंधन से बाहर आना चाहिए |
मुरलीधरन ने कहा है कि बारी बारी से क्रमशः पाँच वर्षों के लिए एल डी एफ और यू डी एफ ने केरल को लूटने का साधन बना लिया है|
१४० सीटों के लिए ६ अप्रैल को केरल विधान सभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं |


Leave a Reply