Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

यूपी में कोरोना के एक्टिव केस सात दिन में दोगुने से अधिक

यूपी में कोरोना के एक्टिव केस सात दिन में दोगुने से अधिक
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों पर देखा जाय तो राज्य में सक्रिय मामले दोगुने से भी अधिक हो गए हैं। 24 मार्च को प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 4388 थी जबकि 30 मार्च को यह बढ़कर 9195 तक पहुंची है। पिछले एक हफ्ते में अब तक 28 मार्च को एक दिन में सर्वाधिक 1446 नए मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रहा है।
होली के त्योहार के पिछले 24 घंटों में महज 64519 कोरोना सैम्पल की ही जांच हो सकी। सामान्य दिनों में जांच का यह आंकड़ा एक लाख सैम्पल से अधिक का रहता है। फिर भी पिछले 24 घंटों में राज्य में 918 कोरोना के नए मरीज मिले और 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। एक दिन पहले कोरोना से प्रदेश में पांच मौतें हुई थीं मंगलवार को कुल 382 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 2919 सक्रिय मरीज लखनऊ में हैं। बीते 24 घंटों में लखनऊ में 446 कोरोना के नए संक्रमित मिले, चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई और 120 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। लखनऊ के मुकाबले प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिलने का ग्राफ कम रहा। गाजियाबाद में सर्वाधिक 39 नए केस मिले। कानपुर नगर में 35 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत कोरोना से हुई।
प्रयागराज में 36 नए मामले मिले जबकि वाराणसी में 28 नए कोरोना मरीजों की सूचना मिली। प्रतापगढ़ में 24, गोरखपुर में 23 मरीज मिले। पिछले 24 घंटों में मेरठ, मुजफ्फरनगर, उन्नाव और औरय्या में कोरोना से 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *