नीतीश सरकार हर महीने देगी 1000 रुपए बिहार के 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी
बिहार के 12वीं पास युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। वित्तीय वर्ष 2021-22 से 12वीं पास सवा लाख युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता देने की सरकार तैयारी कर रही है।योजना एवं विकास विभाग द्वारा इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है।जारी आदेश में है कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को अगले 5 साल तक यानी 2021 से 2026 तक विस्तारित किया जाना है।
पहले के नियमों और शर्तों के मुताबिक लाभार्थियों के खाते में स्वयं सहायता भत्ता का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया है।इस योजना के अंतर्गत 20 से 25 साल के 12 वी उत्तीर्ण बेरोजगारों को रोजगार की तलाश में मदद के लिए सहायता भत्ता दिया जाएगा।उन्हीं को भत्ता दिया जाना है, जिन्होंने 12वीं के बाद की पढ़ाई नहीं की है और नहीं अगली कक्षा में नामांकन लिया है। लाभार्थियों को 1000 महीने के हिसाब से अधिक से अधिक 2 वर्षों तक भत्ता दिया जाता है।
साल 2017 में इस योजना की शुरुआत की गई थी, अभी तक 5 लाख से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिल चुका है। इसमे 650 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान युवाओं के बैंक खाते में अभी तक किया गया है। वित्तीय वर्ष 2021 से 2026 तक में हर साल 150 करोड़ 750 करोड़ का भुगतान होने की अनुमान है।इस राशि से पहले से चयनित लाभार्थियों को भी भुगतान किया जाएगा। अधिक आवेदन भी अगर आते हैं तो दी जाएगी। कागजातों की जांच के बाद भत्ते का भुगतान शुरू कर दी जाएगी।योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए सभी जिलों में जिला निबंधन और परामर्श केंद्र काम कर रहे है।


Leave a Reply