धूल भरी आंधी से जनजिवन अस्त व्यस्त हुआ
धूलभरी आंधियों ने किया परेशान जनजीवन हुआ प्रभावित
अंचल मे पूरे दिन धूलभरी आंधियां चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ सुबह से ही हवाओं का रूख तेज नजर आ रहा था दोपहर होतो-होते हवाओं ने आंधियों का रूप ले लिया
कुचामन सिटी :- शहर सहीत ग्रामीण अंचल मे मंगलवार को दिन भर धूल भरी आंधी चलती रही धूलभरी आंधियां चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ सुबह से ही हवाओं का रूख तेज नजर आ रहा था दोपहर होतो-होते हवाओं ने आंधियों का रूप ले लिया इससे कई बार पूरा शहर धूल के आगोश में डूबा हुआ नजर आया सड़कों पर उड़ती धूल के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाना तक मुश्किल हो गया वही पैदल चलने वाले लोग भी परेशान होते रहे विगत कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है जिससे पिछले दिनों बारिश भी हुई मंगलवार को सुबह से ही तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी शुरू हो गई जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया आवागमन में भारी परेशानी हुई सुबह से ही तेज आंधी का दौर प्रारंभ हुआ जो दिनभर जारी रहा आंधी का दौर शुरू होते ही लोग चिंतित हो गए रबी की फसल कटाई में आंधी के दौर ने किसानों को परेशानी में डाल दिया धूल भरी आंधी के कारण बिजली की आंख मिचौली चलती रही भगतसिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया ने बताया कि कस्बे सहित आसपास के गांव में मंगलवार को सुबह से ही तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी का दौर प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक जारी रहा इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया शहरी लोगों एवं ग्रामीणों को इसे परेशानी का सामना करना पड़ा लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया आवागमन में भारी दिक्कत पेश आई अचानक तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी शुरू होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया सड़कों तथा घरो व दुकानों में धूल भर गई सड़क किनारे ठेले खोमचे वालों का सामान खराब हो गया श्वावस रोगीयों को खासी परेशानी उठानी पड़ी महिलाओं को भी काम-काज बहुत बढ़ गया साफ सफाई की परेशानी खड़ी हो गई । परसाराम बुगालिया ने बताया की कुछ किसानों का खेतों में पड़ा भूसा उड़ने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई मौसम में आए बदलाव ने किसानों को चिंता में डाल दिया है जिसके चलते खेतो मे पककर तैयार हो चुकी फसल को किसान अपनी फसल कटवा कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने मे जूटे हुए ।



Leave a Reply