अप्रैल में 15 दिन प्राइवेट एवं सरकारी बैंक रहेंगे बंद
1 अप्रैल से नये वित्त वर्ष की शुरुआत हो रही है। भारत में प्राइवेट एवं सरकारी बैंक इस महीने मे 15 दिनो के लिए बंद रहेंगे। 9 दिन विभिन्न holiday के अलावा बैंक हर महीने के दूसरे चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इस महीने रामनवमी गुड फ्राइडे जैसे कई त्योहार है। इसलिए अगर हम दोनों को जोड़ें तो पूरे महीने बैंक 15दिनो के लिए बन्द होगें। महीने के पहले हफ्ते बैंक का वर्किंग डे 3 अप्रैल को होगा।
अप्रैल में 15 दिन प्राइवेट एवं सरकारी बैंक रहेंगे बंद



Leave a Reply