Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

चाचा भतीजे अखिलेश और शिवपाल होली में साथ नहीं दिखे अलग-अलग मंच पर मनाई होली

20210330 092318

चाचा भतीजे अखिलेश और शिवपाल होली में साथ नहीं दिखे अलग-अलग मंच पर मनाई होली
होली इस बार मुलायम सिंह यादव कुनबे को करीब नहीं ला सका तमाम गिले-शिकवे भुलाकर गले मिलने का त्यौहार होली और परिवार के दो अहम सदस्यों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को अलग-अलग मंचों पर होली मनाई।
अखिलेश और शिवपाल के बीच मतभेद चरम स्तर पर पहुंचने पर भी यह परिवार हमेशा होली के मौके पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के सानिध्य में एकजुट नजर आता था, लेकिन इस बार नजारा बिल्कुल अलग था। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई में अपने आवास पर होली का मंच सजाया। वहीं, शिवपाल ने सैफई में ही अपने एक स्कूल में मंच सजा कर होली मनाई। इस दौरान दोनों ही नेताओं के साथ होली मनाने वाले लोगों की भीड़ रही।दोनों ही कार्यक्रमों में परंपरागत लोकगीत, फाग गायन और लोक परंपराओं का प्रदर्शन हुआ लेकिन वह नहीं हो सका जिसका लोगों को इंतजार था। दोनों नेताओं के अलग-अलग मंच सजे रहे और शिवपाल अपने मंच तथा सपा के मुख्य महासचिव रामगोपाल यादव अखिलेश के मंच पर फाग गाते नजर आए।
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बीच सरकार और पार्टी में वर्चस्व की जंग छिड़ गई थी जो 2017 के विधानसभा चुनाव आते-आते चरम पर पहुंच गई थी। शिवपाल ने सपा में अपनी उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया नाम से एक अलग दल बना लिया था। हालांकि तब भी होली के मौके पर पूरा परिवार एकजुट नजर आता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *