Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

देश में कोरोना कहां कैसा हाल छह राज्यों में कोरोना वायरस के 80 फीसदी नए मामले

corona

देश में कोरोना कहां कैसा हाल छह राज्यों में कोरोना वायरस के 80 फीसदी नए मामले
शनिवार को देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 62 हजार 258 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की दी हुई जानकारी के मुताबिक, इनमें से 80 प्रतिशत नए मामले देश के छह राज्यों में हैं। ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश। इन राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इतना ही नहीं बीते 26 घंटों में कोरोना से हुई 76 प्रतिशत मौतें देश के पांच राज्यों में हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोना ने देशभर में 291 लोगों की जान ली। इनमें से मौत के 75.6 प्रतिशत मामले, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, केरल और कर्नाटक के हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा 112 मौतें रिपोर्ट हुई। इसके बाद पंजाब में 59, छत्तीसगढ़ में 22, केरल में 14 और कर्नाटक में 13 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में
कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले वाले राज्यों में महाराष्ट्र अब भी सबसे आगे है, जहां एक दिन में 36 हजार 902 नए मामले आए, इसके बाद पंजाब में 3122, छत्तीसगढ़ में 2665, कर्नाटक में 2566, गुजरात में 2190 और मध्य प्रदेश में 2 हजार 91 नए मामले आए।
73 फीसदी ऐक्टिव केस इन राज्यों में
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी कोरोना वायरस के 4 लाख 52 हजार 647 सक्रिय केस हैं। यह कुल संक्रमितों का 3.8 प्रतिशत। देश के तीन राज्यों में 73 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। ये राज्य महाराष्ट्र, केरल और पंजाब हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 62.69 प्रतिशत केस, केरल में 5.43 प्रतिशत और पंजाब में 5 प्रतिशत ऐक्टिव केस हैं।
देश के 14 राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं
बीते 24 घंटों में देश के 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे रहे जहां कोरोना वायरस की वजह से एक भी मौत नहीं हुई है। राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, ओडिशा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, सिक्किम, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *