Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वालों को भी लगेगा कोरोना से बचाव का टीका

vaccine human trial

देश में 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में टीकाकरण का दायरा बढ़ाने का फैसला किया गया। इससे पहले, 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग ही टीका लगवाने के पात्र थे।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, कोरोना मामलों पर बनी टास्क फोर्स और विशेषज्ञों की राय के बाद यह फैसला किया गया कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवाने के पात्र होंगे। हम सभी लोगों से अनुरोध करते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, टीकाकरण अभियान में तेजी आ रही है और अब तक 4.85 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है। इनमें से 80 लाख को टीके की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। देश में टीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और इसकी कोई कमी नहीं है। मुझे यकीन है कि हर कोई इस फैसले का स्वागत करेगा और टीका लगवाने आगे आएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *