भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी और निर्णायक मैच खेला गया. भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 225 रन का टारगेट दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 177 रन बनाकर आउट हो गयी. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को आखिरी और निर्णायक टी-20 में 36 रन से हरा दिया. इसी के साथ 5 टी-20 की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली.
इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. मैच के पहले ओवर की दूसरी बॉल पर पहला इंग्लैंड को झटका लगा. भुवनेश्वर कुमार ने ओपनर जेसन रॉय को क्लीन बोल्ड किया.
भारत की टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई. टी-20 करियर की 22वीं फिफ्टी लगाकर रोहित शर्मा बेन स्टोक्स की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए. कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ दूसरे विकेट के लिए 26 बॉल पर 49 रन की पार्टनरशिप की. कप्तान विराट कोहली ने 52 बॉल पर 80 और रोहित ने 34 बॉल पर 64 रन बनाए. इनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 17 बॉल पर 32 और हार्दिक पंड्या ने 17 बॉल पर नाबाद 39 रन की पारी खेली. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 94 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. सीरीज में यह किसी भी टीम की बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप रही.
भारत की टीम का 143 रन पर दूसरा झटका लगा. सूर्यकुमार 17 बॉल पर 32 रन बनाकर आउट हुए.कोहली ने टी-20 करियर की 26वीं फिफ्टी लगाई. आखिर में उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 बॉल पर 81 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 224 रन तक पहुंचाया.
रोहित शर्मा ने इस पारी में 5 छक्के जमाए. इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में उनके कुल सिक्सर्स की संख्या 133 हो गई है. सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले वे दूसरे बल्लेबाज बन गए. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 139 छक्कों के साथ टॉप पर काबिज हैं.
इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट मिला.
दोनों टीमें:
भारत: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर और टी नटराजन
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल रशीद



Leave a Reply