Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

अयोध्या दौरे के बाद लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले अक्षय कुमार, साथ में दिखीं जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा

New Film City ko Lekar Akshay Kumar se Mile CM Yogi Adityanath Gallinews1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने गुरुवार को लखनऊ में मुलाकात की। अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा भी मौजूद थी। अक्षय कुमार फिल्म ‘राम सेतु’ की स्टार कास्ट के साथ रामनगरी अयोध्या आए थे। फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग अयोध्या में होगी। रामलला के दरबार में मुहूर्त पूजा के बाद फिल्म के अन्य कलाकारों के साथ सीएम योगी से मिले। उत्तर प्रदेश में फिल्म शूटिंग और फिल्म सिटी के साथ-साथ कई मुद्दों पर सीएम ने अक्षय कुमार से बातचीत की।

बता दें, इस फिल्म की शूटिंग के लिए अपनी लीडिंग लेडी जैकलीन फर्नांडीज और नुशरत भरूचा के साथ अक्षय कुमार आज ही अयोध्‍या ग‌ए थे। अक्षय कुमार ने आज ही अपनी फिल्‍म के मुहूर्त की पहली फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर पूजन करते पंडितों और श्री राम दरबार की तस्‍वीर शेयर करते हुए ल‍िखा था, ‘आज श्री अयोध्या जी में फ‍िल्‍म “रामसेतु” के शुभारंभ पर भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। जय श्री राम!’

अयोध्या आने के पीछे अक्षय कुमार का एक बड़ा कारण यह है कि उनकी महत्वकांक्षी फिल्म रामसेतु का मुहूर्त शॉट यहीं पर शूट होना है ऐसे में मेकर्स खास तैयारी कर रहे हैं। अक्षय भी अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म के पोस्टर भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं और फैन्स का बढ़िया फीडबैक भी मिल गया है। फिल्म को सत्य घटनाओं से प्रेरित बताया जा रहा है, लेकिन कहानी को लेकर ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया गया है।

फिल्म ‘रामसेतु’ का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में होनी है। इस फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल साल 2022 दिवाली है। अक्षय के अनुसार उनकी फिल्‍म ‘राम सेतु’ भूतकाल, वर्तमान और भविष्य की जनरेशन के बीच की कड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *