Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

‘फटी जींस’ के बाद अब ‘शॉर्ट्स’ को लेकर सवाल उठाने वाले CM तीरथ की पत्नी रह चुकी हैं मिस मेरठ

media handler 1

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के फटी जींस के फैशन को लेकर दिए गए बयान का मामला थमा भी नहीं था कि अब ‘शॉर्ट्स’ को लेकर उनका एक और बयान सामने आया है। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। विपक्षी कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनसे महिलाओं से माफी मांगने को कहा है। एक और रोचक तथ्य यह है कि सीएम तीरथ सिंह रावत की पत्नी मिस मेरठ रह चुकी है। ऐसे में महिलाओं के पहनावे पर दिए गए उनके विवादास्पद बयान पर हर कोई हैरान है।

सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे श्रीनगर कॉलेज का एक किस्सा सुनाते हुए एक छात्रा की शॉर्ट्स पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में तीरथ सिंह रावत कहते हैं, ‘मैं श्रीनगर में पढ़ता था तो चंडीगढ़ से एक लड़की आई, वो हमारे यहां की थी लेकिन चंडीगढ़ से आई थी। उन्होंने पैरों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप क्या बोलते हैं उसे हाफ कट… पहली बार नया-नया’ उन्होंने आगे कहा कि ‘उसका उस दिन ऐसा मजाक बना, क्योंकि सारे पीछे भागना शुरू कर दिए। यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए हो… ऐसा करोगो तो क्या होगा’।

आपको बता दें कि उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को बाल संरक्षण आयोग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि ‘मैं एक दिन हवाई जहाज से जयपुर से आ रहा था। मेरे बगल में एक बहनजी बैठी थीं। मैंने उनकी तरफ देखा नीचे बूट थे। जब और ऊपर देखा तो जींस घुटने से फटी हुई थी। दो बच्चे उनके साथ में थे। महिला एनजीओ चलाती हैं। समाज के बीच में जाती हैं। क्या संस्कार दोगे? ‘

पिछले करीब 48 घंटे से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ट्विटर और फेसबुक पर टॉप ट्रेंड में हैं। तीरथ के फटी जींस का बयान हैशटैग रिप्डजींसट्वीटर और तीरथ सिंह रावत के नाम से ट्रेंड कर रहा है। वहीं, फेसबुक पर भी हैशटैग रिप्ड जींस, रिप्ड पैंट, रिप्ड बॉडी और तीरथ सिंह रावत खबर लिखे जाने तक ट्रेंड कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *