Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल ने कहा- ‘योगी की भाषा संतों वाली नहीं है’

psp shivpal

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैसे तो संत हैं लेकिन उनकी भाषा संतों वाली बिल्कुल भी नहीं है।

शिवपाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ‘‘ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैसे तो संत हैं लेकिन वह जिस भाषा का इस्तेमाल करते हैं, वह संतो वाली कतई नहीं है। योगी अकसर ‘ठोक दो’ की बात करते हैं। प्रदेश में अपराधियों के करीबी लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं जबकि उन लोगों ने कुछ भी गलत नहीं किया है।’’

शिवपाल ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए यह कहा कि उनकी पार्टी ने समाजवादी पार्टी के पास गठबंधन के लिए एक प्रस्ताव भेजा है और यह गठबंधन प्रदेश में अगली सरकार बनाएगा। भाजपा की गलत नीतियों की वजह से देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है और राम राज्य के तमाम वादे कोरे साबित हुए हैं। सरकार की गलत नीतियों की वजह से लाखों मजदूर सड़क पर आ गए हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के विधायक उससे खुश नहीं हैं और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उनकी अंतरकलह सामने आ गई है। साथ ही शिवपाल ने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस वहां एक बार फिर पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *