कानपुर मेट्रो का काम बहुत तेजी से चल रहा है 30 नवंबर तक पूरा हो जाएगा ट्रायल रन
कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन इसी साल 30 नवंबर तक पूर्ण हो जाएगा। कानपुर मेट्रो के सभी नौ एलीवेटेड स्टेशन का 70 फीसदी कार्य काम पूरा हो गया है। इस परियोजना के तहत सभी बड़े कार्य इस समय बहुत तेजी से कराया जा रहा हैं।
उपरोक्त जानकारी मंगलवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मानिटरिंग ग्रुप की बैठक में बतायी गईऔर कहा कि कानपुर मेट्रो के पालीटेक्निक डिपो के सिविल व ईएंडएम के 75 फीसदी काम पूरे किए जा चुके हैं। कारीडोर व डिपो में ट्रैक बिछाने का काम हो रहा है। ट्रायल रन के बाद सभी लोगो के लिए 31 जनवरी 2022 तक कानपुर मेट्रो के शुरू हो जाने की उम्मीद है। मुख्य सचिव ने कार्य की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्ति की। मुख्य सचिव ने निर्धारित टाइम लाइन के अनुसार आगरा मेट्रो के समस्त कार्य पूरा करने के निर्देश दिए है।


Leave a Reply