Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

पीएम मोदी 26 मार्च को जाएंगे बांग्लादेश, हो सकते हैं तीन समझौते

IMG 20210316 233703

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले सप्ताह 26 मार्च को बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच तीन सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो सकते है :

विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 26 और 27 मार्च को बांग्लादेश में होंगे। वह बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती तथा देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती के अवसर पर वहां जाने वाले हैं।
17 मार्च से शुरू हो रहा है दस दिवसीय समारोह
इधर, 17 मार्च से आरंभ होने जा रहे दस दिवसीय समारोह से पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने बताया कि बांग्लादेश के लिए यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है, क्योंकि दस दिन के भीतर पहले कभी पांच राष्ट्राध्यक्ष और शासन प्रमुख (बगैर किसी सम्मेलन के) यहां नहीं आए।

उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा नेपाल, श्रीलंका, भूटान और मालदीव के राष्ट्राध्यक्ष एवं शासन प्रमुख इस समारोह में शिरकत करने वाले हैं। इस दौरे में मोदी प्रधानमंत्री शेख हसीना से वार्ता करेंगे तथा ढाका के आसपास तीन स्थानों पर जाएंगे।

मोमेन ने कहा कि दोनों देशों के बीच तीन समझौतों पर सहमति बन सकती है। उन्होंने कहा कि समझौतों पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हम अभी प्रत्येक एमओयू पर काम कर रहे हैं, एक या दो दिन में इनको अंतिम रूप दे दिए जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *