मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भी सीएम कार्यालय का फोन न उठाने पर 25 डीएम व चार कमिश्नर से जवाब तलब
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बावजूद फोन न उठाने के मामले में बड़े अधिकारी इससे बेपरवाह बने हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से गए फोन को उठाने की कोशिश भी नहीं की गई। इसमें कई मंडलायुक्त, डीएम व एसपी-एसएसपपी शामिल हैं। इसके लिए शासन ने 25 डीएम व 4 कमिश्नर से फोन न उठाने पर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या व बरेली के मंडलायुक्त से जवाब-तलब किया गया है। इस संबंध में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस दी। शनिवार को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने रैंडम आधार पर कुछ जिलों के डीएम, कमिश्नर व एसपी व एसएसपी के सीयूीजी नंबर पर काल किया। कुछ अधिकारियों ने उठाया कुछ ने नहीं उठाया। कुछ ने बाद में काल बैक किया तो कुछ के पीआरओ ने उठाया।


Leave a Reply